Homeदेशनए साल में जश्न के साथ बर्फबारी ने दी दस्तक

नए साल में जश्न के साथ बर्फबारी ने दी दस्तक

नई दिल्ली। बीती रात नए साल के जश्न के साथ दूसरे दिन नए साल 2025 की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही नए साल पर नई सर्दी की भी शुरुआत हो गई है। 
कुल मिलाकर 2025 पर सर्दी और ज्यादा सताने वाली है। एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो वहीं मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में काफी बर्फबारी देखी जा रही है तो वहीं, राजधानी दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल सहमेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की और छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 4 से 6 जनवरी तक इस क्षेत्र में भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फाराबाद क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार हैं। यह डिस्टरबेंस पूर्वी अफगानिस्तान के निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में सक्रिय है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe