Homeराज्यमध्यप्रदेशसैकड़ो पेड़ वाली जमीन को खाली बताकर की थी 18 लाख की...

सैकड़ो पेड़ वाली जमीन को खाली बताकर की थी 18 लाख की स्टॉम्प ड्यूटी की चोरी 

भोपाल। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ( ईओडब्ल्यू ) ने लाखो की स्टॉम्प ड्यूटी की चोरी कि शिकायत की जॉच के बाद दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विभाग द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ईओडब्ल्यू को मिली शिकायत की जॉच में सामने आया है, कि ग्राम मेंहदी खेड़ा, तह. पिपरिया, जिला नर्मदापुरम में 10.793 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री के समय आरोपी उदय प्रकाश मिन्हास एवं मनमीत कौर निवासी 10 नंबर स्टॉप, अरेरा कालोनी भोपाल द्वारा तथ्य छिपाकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर स्टॉम्प शुल्क की चोरी की गई है। आरोपियो ने उक्त जमीन को खाली भूमि बताकर शासन को लाखों रूपयों की राजस्व हानि कारित की गई है। शिकायत की जांच पर पाया गया कि खरीदी गई भूमि पर 1600 से अधिक पेड़ लगे हैं। इस प्रकार उदय प्रकाश मिन्हास व मनमीत कौर द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से शासन को 18 लाख रूपये से अधिक की राजस्व हानि पहुंचाई गयी। जांच के आधार पर उदय प्रकाश व मनमीत कौर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe