HomeखेलPCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमत रखी 1000 पाकिस्तानी रुपये,...

PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट की कीमत रखी 1000 पाकिस्तानी रुपये, भारतीय मुद्रा में 310 रुपये

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। इसकी एक झलक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तय की गई टिकट की कीमतों में देखने को मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टिकट की कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये रखी है। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से टिकट की कीमत सिर्फ 310 रुपये बनती है। PCB ने उसके देश में होने वाले मैचों के लिए टिकट की कीमत तय कर दी है। इनकी न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये रखी गई है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों की टिकट दर क्या होगी।

न्यूनतम 1000 पाकिस्तानी रुपये
एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया कि उसके हाथ एक ऐसा दस्तावेज लगा है जिसमें आगामी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान में खेले जाने वाले मुकाबलों की टिकट दर तय की गई है। दस्तावेज के अनुसार PCB ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रूपये के रखे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रूपये (620 भारतीय रूपये) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रूपये (776 भारतीय रूपये) होगी।

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट दरें
PCB ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रूपये (3726 भारतीय रूपये) की रखी है लेकिन सेमीफाइनल में यह 25000 ( 7764 भारतीय रूपये) की होगी। कराची में प्रीमियर दीर्घा की टिकट 3500 पाकिस्तानी रूपये ( 1086 भारतीय रूपये), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रूपये ) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रूपये ) है। PCB कराची में वीआईपी दीर्घा की टिकट 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिए 12500 रखना चाहता है। आम दर्शकों के लिये 18000 टिकट उपलब्ध होंगे लेकिन यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट ऑनलाइन मिलेंगे या नहीं।

टिकट और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से राजस्व मिलेगा
ICC के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है। इसके अलावा उसे ICC से मेजबानी की फीस भी मिलती है। भारत के मैच दुबई में होने हैं लिहाजा PCB का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी। अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जायेगी जिसमें मैदान का किराया शामिल है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe