Homeराज्यराहुल गांधी ने दिल्ली एम्स के बाहर मरीजों से की मुलाकात, केंद्र...

राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स के बाहर मरीजों से की मुलाकात, केंद्र और दिल्ली सरकार पर तीखा हमला

दिल्ली: राहुल ने AIIMS में इलाज करा रहे लोग जो रात को फुटपाथ और सबवे पर लेटे कई लोगों से बातचीत की है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया शेयर की हैं. राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता, आज मैं AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं. राहुल ने कहा कि इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.

राहुल ने देखे दवाई के पर्चे
राहुल ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें कई मरीज जमीन पर लेटे हैं. राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा और उनकी समस्याएं सुनीं. इसके साथ ही राहुल ने कुछ मरीजों की दवाई के पर्चे लिए और उससे जुड़ी जानकारी ली है.

दिल्ली चुनाव के बीच राहुल की विजिट चर्चा में
राहुल गांधी लगातार ऐसी जगहों पर जा रहे हैं, जहां आम जनता से उनकी बातचीत हो, इसके पहले राहुल दिल्ली के 100 साल पुराने केवेंटर्स स्टोर पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने वहां के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों से बातचीत की थी. इससे पहले राहुल गांधी ने 14 जनवरी को दिल्ली का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने गंदगी दिखाते हुए केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, 'ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली'. राहुल के इन सभी विजिट को दिल्ली चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल इसी के जरिए दिल्ली की आज जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe