Homeराज्यधनबाद और रामगढ़ में 100 करोड़ का GST घोटाला, कोयला सिंडिकेट आरोपी...

धनबाद और रामगढ़ में 100 करोड़ का GST घोटाला, कोयला सिंडिकेट आरोपी फरार

धनबादः 100 करोड़ से रुपये के GST घोटाले में सेन्ट्रल GST निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और धनबाद के झरिया में छापेमारी की। हालांकि इस मामले का आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया। बताया जाता है कि यह मामला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और इसकी जांच चल रही है। फिलहाल करीब 10 करोड़ के GST घोटाले का पता चला है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कोयला सिंडिकेट के बड़े घोटाले का खुलासा होगा, घोटाले की रकम भी बढ़ेगी।

सूचना मिलते ही आरोपी हुआ फरार
संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार और इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही छापेमारी शुरू की थी। दूसरे दिन जब इस मामले की तह में टीम पहुंची तो आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल के बारे में पता चला कि वह झरिया भाग गया है। इसके बाद उसका पीछा किया गया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध में गुरुवार पूर्वाह्न जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और GST अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस राहुल नामक युवक की तलाश कर रही थी।

छापेमारी से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
सुबह-सुबह पुलिस पहुंचने से हेटलीबांध में हड़कंप मच गया था। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। पुलिसकर्मी लोगों से राहुल नामक युवक का पता पूछ रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि राहुल का आवास धर्मशाला रोड स्थित बैजनाथ भवन में है। इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी बैजनाथ भवन पहुंचे। राहुल की खोजबीन की, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिला। इसके बाद टीम लौट गई।

कोयला कारोबार में GST घोटाले को लेकर छापेमारी
हालांकि अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में चर्चा का विषय बन गया। सूत्रों की मानें तो पूरा मामला अवैध कोयला और GST चोरी से जुड़ा हुआ है। लोगों के मुताबिक, कोयला कारोबार में GST पेपर के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसके तार झरिया, धनबाद और रामगढ़ समेत अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। अलग-अलग कर्मचारियों के नाम से GST पेपर के माध्यम से कई फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग सौ करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe