Homeराज्यमध्यप्रदेशशिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब 1 साल...

शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी, अब 1 साल की होगी B.Ed, जानें नए नियम

भोपाल: शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। 10 साल बाद बीएड कोर्स में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। बीएड अब एक साल में पूरी होगी। चार साल का ग्रेजुएशन करने वाले भी इसे कर सकेंगे। एनसीटीई ने नए नियमों को मंजूरी दे दी है। एक साल की बीएड 2014 में बंद कर दी गई थी। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए दो साल का विशेष बीएड कोर्स पहले ही बंद किया जा चुका है। अब दो साल की बीएड को बंद करने की योजना है। एनसीटीई ने 2024 से दो साल के बीएड कोर्स को मान्यता देना बंद कर दिया है। इसके 2030 तक पूरा होने की संभावना है।

कौन कर सकता है कोर्स

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ग्रेजुएशन में 4 साल का बीएड कोर्स शुरू किया गया है। लेकिन 4 साल का ग्रेजुएशन या पीजी डिग्री वाले ही एक साल के बीएड कोर्स के लिए पात्र होंगे। 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम में छात्र अपनी पसंद के विषय में बी.एड. करते हैं। अब ITEP में योग शिक्षा, शारीरिक, संस्कृत, प्रदर्शन कला शिक्षा जैसी स्ट्रीम भी शामिल होंगी। ITEP 4 वर्षीय दोहरी एकीकृत स्नातक डिग्री कोर्स है। यह डिग्री BA-B.Ed, B.Com-B.Ed, B.Sc-B.Ed में दी जाती है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe