

((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर सरगुजा)):–
लखनपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 6 में 73.41लाख की लागत से निर्माण हुए नवनिर्मित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 19 नवंबर दिन बुधवार की शाम लगभग 6:00 बजे किया गया था। लोकार्पण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल ,लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज शामिल हुए आतिशबाजी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने स्थानिक पंडित पुजारी के साथ श्री राम माता जानकी लक्ष्मण जी के छायाचित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोंच्चारण कर फीता काटकर नवनिर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण किया। नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष और नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंच से नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह की शासन काल में भवन की स्वीकृति मिली थी जमीन के अभाव में यह भवन नहीं बन सका। पुनः विष्णु देव साय की सरकार में 75 लाख रुपए के भवन निर्माण हेतु स्वीकृति मिली जमीन के अभाव होने के कारण क्षेत्रीय विधायक पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल , नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के साथ तत्कालीन सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से जमीन आवंटन करने चर्चा किया गया। जिस पर तत्कालीन कलेक्टर के सहयोग से डॉ भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटित हुई और भवन बनकर तैयार हुआ अब इस भवन के बनने से नगर वासियों को शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रम करने हेतु सुविधा होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू,उपाध्यक्ष नेहा सन्नी बंसल,सहित उनकी टीम द्वारा किए जा रहे नगर में विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। लखनपुर नगर के अंग्रेजी शराब दुकान से लेकर अस्पताल चौक तक गौरव पथ बनाए जाने को लेकर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर यथाशीघ्र गौरव पथ का निर्माण होगा।कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू श्रीमती नेहा सन्नी बसल, जंप उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े जिला उपाध्यक्ष भाजपा दिनेश साहू,विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, राकेश साहू, सुभाष अग्रवाल अरविंद अग्रवाल राहुल अग्रवाल बृजकिशोर पांडेय पार्षद सलीम खान, बघोलन राम, अमित बारी सीएमओ विद्यासागर चौधरी जितेंद्र सिंह प्रदीप एक्का सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

