Homeमनोरंजनमल्लिका शेरावत का आलीशान घर; लॉस एंजेल्स में पेड़ों से घिरा बरामदा...

मल्लिका शेरावत का आलीशान घर; लॉस एंजेल्स में पेड़ों से घिरा बरामदा और शानदार स्वीमिंग पूल

बॉलीवुड की अदाकारा मल्लिका शेरावत इस वक्त लॉस एंजिल्स में हैं. वह कामकाज से फ्री होकर अपने घर लौट गई हैं. मुंबई में ही नहीं, मल्लिका शेरावत का विदेश में भी आलीशान घर है. जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को देख आपकी भी आंखें फटी रह जाएगी कि विदेश में इतना बड़ा और खूबसूरत घर. यकीनन इसकी कीमत भी इतनी ही बड़ी होगी. 

हाल में ही, मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जहां उन्होंने बताया कि घर आकर सुकून मिलता है. उनके साथ उनका पेट भी दिखाई दे रहा है. ये कोई फ्लैट नहीं बल्कि पूरा बड़ा सा घर है. जो दो मिंजल बना हुआ है. घर के आगे भी काफी पड़ा सा स्पेस है. इतना ही नहीं स्विमिंग पूल भी देख सकते हैं.

मल्लिका शेरावत  का घर

मल्लिका शेरावत का अमेरिका वाला घर काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है. वह वीडियो में ब्लू रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. वह अपने डॉग को सहलाती दिख रही हैं. वह मेन डॉर से बाहर आती हैं और पूल किनारे बैठ जाती हैं. घर के बरामदे में एक पेड़ भी है तो बैठने का इंतजाम भी किया हुआ है.

जिस फिल्म में अंडरटेकर से अक्षय कुमार ने लड़ी थी फाइट, उस हीरोइन ने ले लिया था संन्यास, ग्लैमरस जिंदगी छोड़ दो जोड़ी कपड़ों काट रही जिंदगी

मल्लिका शेरावत का बयान

मालूम हो, मल्लिका शेरावत को मर्डर जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. जिन्होंने बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा दी थी. एक इंटरव्यू में तो उन्होंने बताया था कि लोग उनका फायदा उठाना चाहते थे. जब उन्होंने कॉम्प्रोमाइज करने के लिए मना कर दिया तो कई ने तो उन्हें फिल्म से बाहर भी कर दिया.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe