Homeराजनीतीदिल्ली में मुख्यमंत्री नहीं आतिशी फहराएंगी तिरंगा

दिल्ली में मुख्यमंत्री नहीं आतिशी फहराएंगी तिरंगा

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस बार 15 अगस्त को दिल्ली में दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। दरअसल दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर हर साल दिल्ली सरकार छत्रसाल स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल झंडा फहराते हैं, लेकिन इस बार सीएम केजरीवाल जेल में हैं। इसलिए उन्होंने अपनी कैबिनेट मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बीते सोमवार को सीबीआई द्वारा की गई सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया है। हाईकोर्ट ने कहा था कि सीबीआई के कृत्यों में कोई दुर्भावना नहीं है, जिसने दिखाया है कि आप सुप्रीमो कैसे उन गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं, जो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही गवाही देने का साहस जुटा सकते हैं। बता दें सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था जब वह ईडी द्वारा जांच किए जा रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में थे। बाद में उन्हें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई मामले में उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली है, जिसके चलते वह जेल में ही हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe