Homeराज्यदिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ भाजपा से प्रवेश वर्मा तो आतिशी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ भाजपा से प्रवेश वर्मा तो आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी लड़ेंगे चुनाव  

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को और सीएम आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है।    
भाजपा द्वारा जारी की गई पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। भाजपा ने इस बार 16 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि 13 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट देकर विश्वास जाहिर किया है। 
इस सूची के जारी होने के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा है। वहीं कालकाजी सीट पर भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की सीएम आतिशी मैदान में हैं और कांग्रेस ने अलका लांबा को टिकट दिया है। 
यहां बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके जवाब में कांग्रेस ने अब तक तीन सूचियों में 48 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इन सब के बाद भाजपा ने शनिवार को 29 नामों वाली अपनी पहली सूची जारी की है। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है, जिससे सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। 
जहां तक भाजपा की पहली सूची का सवाल है तो पार्टी ने अपनी पहली सूची में युवाओं और अनुभवी नेताओं का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बाकी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। सभी प्रमुख दलों ने प्रमुख सीटों पर अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे चुनाव रोचक होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe