Homeराज्यमध्यप्रदेश10वीं-12वीं बोर्ड  कक्षाओं के रिजल्ट बिगडे तो स्कूल प्राचार्य होंगे जवाबदार

10वीं-12वीं बोर्ड  कक्षाओं के रिजल्ट बिगडे तो स्कूल प्राचार्य होंगे जवाबदार

भोपाल । हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं के लिए अब 2 महीने का समय भी नहीं बचा है, इससे पहले 10 दिन बाद प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, भोपाल से निर्देश जारी हुआ है कि बोर्ड कक्षाओं विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाए परीक्षा परिणाम बिगडऩे की स्थिति में प्राचार्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा के बाद शीतकालीन अवकाश  रविवार खत्म हो रहा है और सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। शिक्षकों और प्राचार्य के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि स्कूल खुलने के 10 दिन में ही प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे, जो इस महीने के आखिर तक चलेंगे अगले महीने में मुख्य परीक्षाओं का दौर शुरू होगा । ऐसे में कक्षाएं  दो सप्ताह भी लगाना मुश्किल हैं। इसी दौरान बोर्ड परीक्षाओं का कोर्स पूरा करने की चुनौती बनी हुई है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने भोपाल से निर्देश जारी किए हैं कि 10वीं 12वीं की कक्षाओं में स्कूल एवं विद्यार्थियों का परिणाम संतोषजनक नहीं आया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। प्राचार्य और शिक्षकों का कहना है कि 2 से 3 सप्ताह में परीक्षाएं लगातार जारी हैं। ऐसे में कक्षाएं लगाने की दिक्कतें रहती हैं कोर्स कैसे पूरा कराएं। अब कार्रवाई की तलवार प्राचार्य के ऊपर लटका दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अगले सप्ताह में सभी प्राचार्यों से समीक्षा बैठक बुलाएंगे, जिसमें कोर्स और विद्यार्थियों की समस्या के बारे में विशेष चर्चाएं की जाएगी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe