Homeराज्यAAP विधायक नरेश बाल्यान पर संगठित अपराध सिंडिकेट में शामिल होने का...

AAP विधायक नरेश बाल्यान पर संगठित अपराध सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप

दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान की जमानत का विरोध किया. दिल्ली की एक अदालत में पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपने बयान में कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से संबंधों का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि बाल्यान संगठित अपराध सिंडिकेट का हिस्सा हैं. नंदू गैंग के लिए पैसे का इंतजाम करने और षड्यंत्र रचने में उनकी अहम भूमिका रही है.

पुलिस ने सह-आरोपियों के बयानों के आधार पर आरोप लगाया कि बाल्यान ने इस अपराध सिंडिकेट में सक्रिय भूमिका निभाई है. विधायक बाल्यान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जुडिशियल कस्टडी में हैं. पुलिस का आरोप है कि बाल्यान ने गैंग के एक सदस्य को पैसों से मदद भी उपलब्ध कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अदालत से जमानत न देने की अपील की.

जबरन वसूली का भी मामला दर्ज

AAP के विधायक नरेश बाल्यान को MCOCA मामले के साथ-साथ जबरन वसूली के एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में उन्हें 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी. जुलाई 2023 में मोहन गार्डन निवासी गुरचरण ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने उनसे 1 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की मांग की थी. गुरचरण ने यह भी दावा किया था कि राशि न देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. जांच में खुलासा हुआ कि सांगवान विदेश में रहकर यह अपराध चला रहा था.

पहले MLA जिन पर लगा मकोका

ऐसे में माना जा रहा है कि बाल्यान को तक लंबे समय तक जेल में ही रहना होगा. बाल्यान दिल्ली के पहले MLA हैं, जिनपर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगाकर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल तक दिल्ली में किसी भी राजनीतिक पार्टी के विधायक को मकोका के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe