Homeराज्यछत्तीसगढ़एटीएम से मशीन से पैसे निकलने वाला गिरोह गिरफ्तार, कस्टमर के पैसे...

एटीएम से मशीन से पैसे निकलने वाला गिरोह गिरफ्तार, कस्टमर के पैसे नहीं निकलने पर हुआ शक, पुलिस को दी सूचना

बिलासपुर

एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर ग्राहकों की रकम उड़ाने वाले गिरोह को एसीसीयू की टीम और सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवकों के कब्जे से एक कार और 30 हजार रुपये जब्त किए गए हैं।

आरोपित युवकों से पूछताछ कर उनके गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगला बाबजी कॉलोनी में रहने वाले 30 साल के आशीष पंकज कुमार ने चोरी की शिकायत की है।

युवक ने बताया कि वह अपनी मां के एकाउंट से रुपये निकालने के लिए एटीएम गया था। उसने नौ हजार पांच सौ रुपये निकालने के लिए प्रक्रिया पूरी की। एटीएम से रुपये निकलकर मशीन में ही फंस गए।

आशीष ने शटर बॉक्स के पास लगी पट्टी देखकर तत्काल इसकी जानकारी डायल 112 को दी। साथ ही बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ ही एसीसीयू की टीम ने मौके पर निगरानी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद ही वहां कार सवार युवक आए। वे रुपये निकालकर जाने लगे। इसी बीच वहां पुलिस धमक गई। जवानों ने चार युवकों को पकड़ लिया। उनके पास 30 हजार रुपये, कार जब्त की गई।

कार में घूमकर शहर में तीन जगहों पर की चोरी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपित युवकों ने शहर के पुराना बस स्टैंड इमलीपारा, महाराणा प्रताप चौक, राजकिशोर नगर एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपित युवक कार में घूमकर एटीएम में पट्टी लगाते थे। इसके बाद ग्राहकों के आने और जाने का इंतजार करते थे। ग्राहकों के जाने के बाद आरोपित पट्टी निकालकर ग्राहकों के रुपये ले जाते थे।

गिरफ्तार आरोपित

    निलेश चंद्रवंशी (31) निवासी 27 खोली विकास नगर कुदुदंड।
    विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी (38) निवासी मुर्रा भटठी रोड हेमू नगर तोरवा।
    महेन्द्र कुमार पटेल उर्फ रितेश (28) निवासी दयालपुर जिला सारंगढ।
    योगेश पटेल (22) निवासी दयालपुर थाना सलिहा जिला सारंगढ़।

दूसरे जिलों में भी दिया घटना को अंजाम

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपित युवकों ने दूसरे जिलों में घटना को अंजाम दिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित युवकों ने रायगढ़ स्थित एटीएम में चोरी की थी। इसके अलावा अन्य जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- बड़ी समस्या: एक ही शिक्षक के भरोसे साढ़े पांच हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल

पुलिस की टीम आरोपित युवकों के संबंध में दूसरे जिलों में भी जानकारी जुटा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपित युवक एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe