Homeविदेशपुतिन से जल्द करुंगा मुलाकात, ट्रंप ने कर दिया ऐलान

पुतिन से जल्द करुंगा मुलाकात, ट्रंप ने कर दिया ऐलान

वॉशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ संबंधों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह पद संभालने के बाद जल्द ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करुंगा। उन्होंने मीटिंग को लेकर कोई निश्चित समय सीमा नहीं जाहिर की है। दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली मीटिंग होगी। ट्रंप अपने चुनावी अभियान के दौरान कहते रहे हैं कि वह यूक्रेन का युद्ध एक फोन कॉल में खत्म कर सकते हैं। 
ट्रंप से जब युद्ध खत्म करने की उनकी रणनीति के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा, ‘केवल एक ही रणनीति है और यह पुतिन पर निर्भर है। क्योंकि पुतिन ने जैसा चाहा था चीजें उस तरह से नहीं हुई हैं। मैं जानता हूं कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं और मैं जल्द ही पुतिन से मिलूंगा।  मैंने पहले ही ऐसा कर लिया होता, लेकिन उसके लिए पहले राष्ट्रपति बनना होता। कुछ काम करने के लिए आपको ऑफिस में रहना जरूरी होता है। अमेरिका के सांसद माइक वॉल्ट्ज और ट्रंप प्रशासन के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि उन्हें आने वाले दिनों और हफ्तों में ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत की उम्मीद है। 
ट्रंप के बयान पर रूस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा कि ऐसी बैठक की कोई तैयारी नहीं हो रही है, लेकिन इस लेकर समझ और राजनीतिक इच्छाशक्ति मौजूद है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, कई देश अपनी सेवाएं देना चाहते हैं, जहां पुतिन और ट्रंप के बीच संभावित मुलाकात हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘इस बैठक की कोई ठोस तैयारी नहीं हो रही है, लेकिन यह समझ और राजनीतिक इच्छाशक्ति घोषित की गई है कि इसतरह संपर्क बहुत जरूरी हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe