Homeराज्यदिल्ली चुनाव में खालिस्तानी आतंकियों का खतरा, केजरीवाल समेत कई नेता हो...

दिल्ली चुनाव में खालिस्तानी आतंकियों का खतरा, केजरीवाल समेत कई नेता हो सकते हैं निशाने पर

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, माहौल खराब करने के लिए केजरीवाल समेत कई नेताओं को आतंकी टारगेट कर सकते हैं. खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक चुनाव के वक्त कई नेता टारगेट पर हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि जनसभा में नेताओं की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं और अलर्ट के मुताबिक सुरक्षा को समय-समय पर रिव्यु किया जाता है.

AAP, BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 5 फरवरी को होगी. 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं. मुकाबला AAP, BJP और कांग्रेस के बीच है. AAP जहां फिर से सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश में है तो वहीं BJP 1998 के बाद से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. वो जीत का सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा
एक ओर जहां दिल्ली में चुनाव है तो गणतंत्र दिवस की तैयारियां भी चल रही हैं. इसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 60 से अधिक कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा.

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट
अधिकारी ने कहा कि साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों की तैनाती के अलावा, दिल्ली में ड्रोन और CCTV से निगरानी की जाएगी तथा व्यस्त इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाएगी. अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. हर पुलिस अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देगा. गणतंत्र दिवस और चुनावी प्रक्रिया के दौरान संभावित हिंसा या हथियारों के दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस स्थानीय मुखबिरों के साथ भी काम कर रही है. क्राइन ब्रांच हथियार आपूर्तिकर्ताओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe