Homeराज्यकंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' पर SGPC ने पंजाब सरकार से प्रतिबंध...

कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ पर SGPC ने पंजाब सरकार से प्रतिबंध लगाने की मांग

चंडीगढ़। मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' का इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले इसका भारी विरोध शुरू हो गया है। इस बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने फिल्म का विरोध करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि सिखों की छवि खराब करने वाली और इतिहास को गलत तरीके से पेश करने वाली कंगना रनौत की फिल्म 'Emergency' पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने 17 जनवरी पंजाब में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है।

विरोध करेगी शिरोमणि कमेटी
शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो सिख जगत में आक्रोश और गुस्सा फैल जाएगा। इसलिए राज्य में इस पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो शिरोमणि कमेटी इसका कड़ा विरोध करेगी। इस संबंध में पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नरों को मांग पत्र भी भेजे गए हैं।

बांग्लादेश में नहीं होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि फिल्म 'Emergency' पर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। पहले फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई। अब यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। बांग्लादेश में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी। कंगना रनौत की फ‍िल्‍म 'Emergency' 1975 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित आपातकाल पर आधारित है। बांग्लादेश में 'Emergency' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe