Homeराज्यछत्तीसगढ़बीजापुर के बासागुड़ा में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल, रायपुर रेफर

बीजापुर के बासागुड़ा में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल, रायपुर रेफर

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना अंतर्गत पुतकेल के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। घटना आज सुबह की है। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 229 और कोबरा का संयुक्त बल पुतकेल कैंप से एरिया डोमिनेशन ड्यूटी के लिए निकला था। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी में विस्फोट हो गया। जिससे दो जवान घायल हो गए हैं।

घायल जवानों को रायपुर रेफर किया जा रहा है: बीजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोबरा 206वीं बटालियन के घायल कांस्टेबल मृदुल बर्मन और मोहम्मद इशाक को इलाज के लिए बासागुड़ा सीआरपीएफ कैंप भेजा गया। दोनों का प्रारंभिक उपचार किया गया। दोनों खतरे से बाहर हैं। दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

साल 2025 के शुरू होते ही बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित जिलों में आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही हैं। सोमवार को सुकमा में 10 वर्षीय बच्ची खेलते समय आईईडी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे पहले शनिवार को बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकले एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए रायपुर भेजा गया।

बस्तर में हाल ही में हुए आईईडी विस्फोट और आईईडी बरामदगी

1 जनवरी: सुरक्षाकर्मियों ने बीजापुर जिले में विभिन्न स्थानों से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं बटालियन और पुलिस की टीम ने रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) अभ्यास के दौरान बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिमापुर में एक मंदिर के पास सड़क के नीचे रखे गए आठ आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 1 किलोग्राम था।

6 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन को उड़ाए जाने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई।

6 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ ने करीब 20-22 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। यह घटना नक्सलियों द्वारा जिले से 50 किलोमीटर दूर सुरक्षा वाहन को तीन गुना विस्फोटक से उड़ाने के करीब सात घंटे बाद हुई।

7 जनवरी: बीजापुर में हुए विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक चालक के मारे जाने के एक दिन बाद, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा बिछाया गया 10 किलोग्राम का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की एक टीम ने कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोचा गांव के पास आईईडी बरामद किया। विस्फोटकों को हटाने के अभ्यास के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सड़क के नीचे लगाए गए आईईडी को देखा और एक बड़ी त्रासदी को टाला।

9 जनवरी: सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम जब रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) और माइन हटाने की ड्यूटी पर थी, तब आवापल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में मुरदंडा ट्रैक से आईईडी बरामद की गई।

11 जनवरी: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार आईईडी बरामद किए गए।

12 जनवरी: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस स्टेशन के जवान शाम करीब 5 बजे जांगला के पास जागुर गांव के जंगल में एरिया डोमिनेशन पर निकले थे, तभी वे आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe