Homeराज्यछत्तीसगढ़मदकूद्वीप मेले में चाकूबाजी, इलाज के दौरान युवक की मौत

मदकूद्वीप मेले में चाकूबाजी, इलाज के दौरान युवक की मौत

बिलासपुर । मुंगेली जिले के मदकूद्वीप मेले में मर्डर का मामला सामने आ रहा है। सोमवार शाम मेले में युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई है। इसका वायरल भी हो रहा है। वीडियो में युवकों की भीड़ करण यादव नाम के युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान चाकू निकालकर एक युवक को चाकू मार दिया गया। घायल युवक की बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। विडंबना ये है जिस थाना क्षेत्र में मदकू द्वीप आता है उसका थानेदार अभी कुसुम स्मेल्टर प्लांट में अपनी सेवा दे रहा है।
प्रसिद्धा धार्मिक और पुरातात्विक स्थल मदकू द्वीप में हर साल की तरह इस वर्ष भी पुन्नी मेला लगा हुआ है। मेला आयोजन समिति ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को काफी पहले ही दे दी थी और पर्याप्त पुलिस बल लगाने की मांग भी की थी। लेकिन मुंगेली पुलिस का पूरा फोकस इन दिनों कुसुम स्मेल्टर प्लांट में हुए हादसे पर लगा हुआ है। सरगांव थानेदार प्लांट में फूल टाइम सेवा दे रहे है। यही कारण है कि मेले में 5 से 6 पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी। इसका नतीजा ये हुआ कि सोमवार की शाम मेले में युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई और चाकू भी चल गया। इस चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मेले में जमकर अवैध शराब की बिक्री हो रही है। मेले में आनेवाले युवक जमकर शराब खोरी कर रहे है। इसी शराबखोरी का ही नतीजा है कि मेले में चाकूबाजी हुई है। इधर मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। हालांकि इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग सहित 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। हत्या की वजह के बारे में कहा जा रहा है कि युवक ने परिवार की महिला से छेड़छाड़ किए जाने का विरोध किया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। दरअसल, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हरिहर क्षेत्र केदार मदकू द्वीप में हर साल मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें मुंगेली, बिलासपुर, भाटापारा, बलौदाबाजार सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मदकू द्वीप के मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। कहा जा रहा है कि इस बार पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। जिसके चलते मेले में शराबी युवक हंगामा कर विवाद कर रहे थे। इसी दौरान महिला से छेड़छाड़ करने के विरोध में यह विवाद हुआ। हालांकि, थाना प्रभारी ने कहा कि मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इसी मेले में किरना निवासी करण यादव भी अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने गया था। इस दौरान 13 जनवरी की शाम कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान युवकों की भीड़ में किसी युवक ने करण पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी घटना स्थल के आस-पास दूर तक नहीं थे। घटना के बाद बिलासपुर से मदकू द्वीप पहुंचे मृतक युवक के जीजा सुरेंद्र यादव ने कहा कि झड़प के कुछ वीडियो मेरे पास है। उनका साला करण यादव अपने परिवार और दोस्तों के साथ मदकू द्वीप मेला घूमने गया हुआ था। इसी दौरान कुछ युवकों ने विवाद में करण की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिलहाल हत्या करने वाले कौन हैं, इसकी जानकारी नहीं है। सुरेंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले करण की शादी हुई थी।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe