Homeराज्यमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में निर्माणाधीन विधायक आवास का लिया जायजा,...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में निर्माणाधीन विधायक आवास का लिया जायजा, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

रांची: रांची के जगन्नाथपुर में बन रहे विधायकों के आवास का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार 22 जनवरी को अचानक जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स, बिजली, पानी, सड़क, प्लेग्राउंड, पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकों को आवास मुहैया कराया जा सके.

कब तक पूरा होगा काम?
इस दौरान निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सोरेन को आगामी जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया. बता दें जगन्नाथपुर में बन रहा विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा. निर्माणाधीन इस परिसर में 70 डुपलेक्स बन रहे हैं, जिसकी आधारशिला 20 नवंबर 2022 को रखी गई थी. 

216 करोड़ की लागत से बन रहा परिसर
43.5 एकड़ में 216 करोड़ की लागत से बन रहे इस परिसर में डुपलेक्स के अलावा ऑडिटोरियम, इनडोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क आदि की सुविधा रहेगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी विधायकों के लिए आवासीय व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है. इस वजह से राजधानी के अलग-अलग जगह में ये रह रहे हैं. यहां एक साथ आवासीय सुविधा होने से काफी सहूलियत मिलेगी.  इस दौरान सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe