Homeमनोरंजनरश्मिका मंदाना ने की रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात, कहा.....

रश्मिका मंदाना ने की रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात, कहा…..

रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा पर राज करने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान कायम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को जिम में वर्काउट के दौरान चोट लगी थी। इस वजह से उन्होंने सिकंदर की शूटिंग को भी कुछ समय के लिए टाल दिया था। बीते दिन एक्ट्रेस को पैर में फ्रैक्चर के साथ छावा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस दौरान उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

छावा में महारानी के रोल में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद इमोशनल नजर आईं। छावा में महारानी येसुबाई के किरदार की भूमिका में एक्ट्रेस को देखा जाएगा। इस किरदार की भूमिका निभाकर अभिनेत्री खुश भी हैं, लेकिन उन्होंने एक बयान से अपने फैंस को हैरान भी कर दिया है। जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची रश्मिका ने रिटायरमेंट के बारे में खुलकर बात की है।

येसुबाई की भूमिका को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा?
एक्ट्रेस ने छावा में अपने किरदार को लेकर उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, 'दक्षिण से आने वाली लड़की के लिए महारानी येसुबाई का किरदार निभाना एक सपने के सच होने के बराबर और इसके लिए मैं डायरेक्टर लक्ष्मण सर का शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए यह सम्मान की बात है।

रश्मिका ने अपनी बात पूरी करते हुए रिटायरमेंट का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा-
मैं लक्ष्मण सर से कहती हूं कि छावा के बाद, मैं रिटायर होने के लिए भी तैयार हूं। मैं बिल्कुल भी रोने वाली एक्ट्रेस नहीं हूं, लेकिन इस ट्रेलर को देखने के बाद मैं इमोशनल हो गई हूं।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टार छावा का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें उनके अलावा, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, नील भूपालम, संतोष जुवेकर और प्रदीप रावत भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी फिल्म
छावा के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इससे अंदाजा लग गया है कि दर्शक इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। बात रिलीज डेट की करें तो सिनेमाघरों में छावा को छत्रपति शिवाजी की जयंती से कुछ दिन पहले उतारा जाएगा। विक्की और रश्मिका स्टारर फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।

रश्मिका मंदाना के बारे में बता दें कि एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी भूमिका को पसंद किया गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में भी एक्ट्रेस के श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe