Homeखेलरवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में 200 विकेट पूरे किए, दिल्ली के...

रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में 200 विकेट पूरे किए, दिल्ली के खिलाफ किया कमाल

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी घरेलू ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के दूसरे राउंड का आगाज 23 जनवरी से हो गया है। जिसमें इस बार टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी अपने-अपने प्रदेश की टीम से खेलते हुए दिख रहे हैं। इसी में एक नाम मैच विनर ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का भी शामिल है। जो सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र की टीम ग्रुप-D का हिस्सा है। जिसमें वह एलीट ग्रुप-D में राजकोट के मैदान पर दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। जिसमें रवींद्र जडेजा का गेंद से कमाल देखने को मिला है। जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सौराष्ट्र की टीम ने दिल्ली की पहली पारी को सिर्फ 188 के स्कोर पर समेट दिया।

रवींद्र जडेजा: 18वीं बार 5 विकेट हॉल
सौराष्ट्र की टीम से खेल रहे रवींद्र जडेजा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले कुछ महीने गेंद से बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे थे। जिसके बाद अब उनका दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में आया ये प्रदर्शन जरूर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगा। रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में जहां 18वीं बार पंजा खोलने में कामयाब रहे। तो वहीं उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ जयदेव उनादकट, धर्मेंद्रसिंह जडेजा और कमलेश मकवाना के बाद रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए चौथे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं। जो 200 विकेट का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब रहे हैं। रवींद्र जडेजा अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 20वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने 3000 से अधिक रन बनाने के साथ 200 विकेट भी हासिल किए हैं।

जडेजा का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अहम
टीम इंडिया को 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, जिसको लेकर स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। उसमें रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं। जडेजा के फॉर्म को लेकर सभी की नजरें भी थी और उनके 5 विकेट हासिल करने से फैंस ने भी राहत का सांस ली होगी। बता दें कि अभी तक रवींद्र जडेजा ही अकेले ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं। जो एक मैच में 5 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं साल 2013 में जब टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी को जीता था तो जडेजा उस टीम का हिस्सा थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe