Homeराज्यछत्तीसगढ़हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, कैफे संचालक की दर्दनाक मौत

हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, कैफे संचालक की दर्दनाक मौत

बिलासपुर । नेशनल हाईवे पर शाम एक भीषण सडक़ हादसे में बिलासपुर निवासी कैफे संचालक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। यह दुर्घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रेस्ट इन सर्विस एरिया के पास शाम करीब 6:30 बजे हुई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय तरुण कुमार प्रजापति के रूप में हुई, जो तिफरा, बिलासपुर का रहने वाला था। वह कोनी में टिक टॉक कैफे का संचालक था। जानकारी के मुताबिक, तरुण सरगांव किसी काम से आया था और वापस बिलासपुर लौटते समय रायपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल (सीजी 10 बीएल 0802) को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण तरुण को सिर में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची सरगांव पुलिस ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। तरुण के असामयिक निधन से परिवार और दोस्तों में गहरा शोक है। हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले हादसों ने एक और जीवन छीन लिया है, जिससे सडक़ सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe