Homeराज्यमध्यप्रदेशकुछ ही देर में पहुंचेंगे राहुल-खड़गे, एंट्री को लेकर विधायक अकील की...

कुछ ही देर में पहुंचेंगे राहुल-खड़गे, एंट्री को लेकर विधायक अकील की पुलिस से हुई बहस

इंदौर: बाबा साहब अंबेडकर और बापू के नाम पर आज इंदौर में कांग्रेस की 'जय भीम, जय बापू, जय संविधान' रैली होने जा रही है। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। एमपी कांग्रेस ने तस्वीरें शेयर कीं

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राहुल-खड़गे के महू आगमन पर लिखा

'मल्लिकार्जुन खड़गे जी और राहुल गांधी जी, आप आज महू आ रहे हैं। महू में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को जरूर देखें, जिसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनवाया है। साथ ही बाबा साहब के स्मारक के सामने आंख बंद करके प्रायश्चित करें, क्योंकि आपने और आपकी पार्टी ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है। आजादी के बाद दशकों तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कांग्रेस ने न तो उनकी जन्मस्थली पर कोई आयोजन किया और न ही स्मारक बनाने की कल्पना की। जब मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. सुंदर लाल पटवा जी ने महू में स्मारक का भूमिपूजन किया। इसके बाद कांग्रेस की सरकार आई और वहां काम रुक गया। फिर भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना, तब हमने बाबा साहब के सम्मान में दिव्य और भव्य स्मारक बनवाया। अब मध्य प्रदेश में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायी आते हैं, जिनके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहने, खाने-पीने सहित अन्य उचित व्यवस्था कर रही है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe