Homeराज्यछत्तीसगढ़भिलाई में आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, रेलवे...

भिलाई में आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित

भिलाई

भिलाई तीन स्थित एरिया स्टोर के बाहर पुराने मीटर और ट्रांसफार्मर के कबाड़ में गुरुवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन तेज आंधी के दौरान ही यह आग लगी है। घटना की जानकारी लगते ही बिजली कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि आग के पास ही 132 केवी क्षमता का सब स्टेशन है। आग पर काबू पाने के लिए जिला अग्निशमन सेवा के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की।

    आग के पास ही करीब 100 मीटर तक लगातार कबाड़ रखा हुआ है, जिसमें यदि आग फैली तो बड़ी तबाही की स्थिति बन सकती थी। इसलिए आग पर काबू पाना बहुत जरूरी था।
    आग लगने का समय करीब 5:00 बजे बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे आग ने आसपास रखे कबाड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया।
    देखते ही देखते आग में से तेज धुआ और आग की लपटे निकलने लगी। जिला अग्निशमन सेवा के वाहनों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश की और आग को बुझाने में सफल रहे।

कुम्हारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित

    कुम्हारी में स्थित परसदा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बड़ा पेड़ रेलवे के ओवरहेड तार पर गिर गया, जिससे तार टूटकर गिर गया और पेड़ में आग लग गई। यह घटना शाम करीब 4:00 बजे की है।
    पेड़ और तार गिरने से दुर्ग-रायपुर के बीच रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। रेलवे की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लाइन को बंद करने के बाद राहत कार्य शुरू किया।
    शाम 6:10 बजे के करीब दुर्ग से रायपुर की ओर पहली ट्रेन रवाना की गई। धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य किया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया था।
    रेलवे की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और जल्द ही रेल यातायात को पूरी तरह से सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe