HomeBreaking Newsगोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़, 7...

गोवा के शिरगांव में श्री लैराई जात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली। गोवा के शिरगांव में श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान शुक्रवार रात भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 से अधिक घायल बताए जा रहे। घायलों को आनन फानन में गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक लैराई ‘जात्रा’ में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ होने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिर स्थिति बिगड़ी और भगदड़ मच गई। जिन घायलों को भर्ती कराया गया है, उसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य खतरे से बाहर है।

इस घटना की सूचना मिलते ही सीएम प्रमोद सावंत स्थिति का जायजा लेने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की उनके इलाज की जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

बता दें कि लैराई देवी एक पूजनीय हिंदू देवी हैं, जिनकी पूजा मुख्य रूप से गोवा में की जाती है। खासकर दक्षिण गोवा के शिरोडा गांव में। लैराई देवी को समर्पित मंदिर स्थानीय लोगों और आस-पास के इलाकों के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है। लैराई देवी ‘जात्रा’ को शिरगांव ‘जात्रा’ के नाम से भी जाना जाता है। यह गोवा का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक त्यौहार है, जो हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र माह में होती है। यह यात्रा कई दिनों तक होती है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe