Homeराज्यछत्तीसगढ़भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर...

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई

बिलासपुर
 सीमा पर भारतीय सेना पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे ने देश भर में अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर जोनल स्टेशन में आरपीएफ ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ट्रेनों की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, यात्रियों के समान की भी चेकिंग की जा रही है। टीम डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी गई है।
माइक से हो रही है घोषणा

रेलवे स्टेशनों में माइक के साथ अनाउंस किया जा रहा है। यात्रियों की रेलवे की जांच में सहयोग के लिए अपील भी की जा रही है। बिलासपुर रेलवे जोनल के सभी रेल मंडल से जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को लगातार मेगाफोन के जरिए अपील की जा रही है। इसके साथ ही आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर उद्घोषणा की जा रही है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेलवे प्लेटफॉर्म में सुविधा बढ़ा दी गई है।

कोच की हो रही है चेकिंग

रेलवे के अलर्ट जारी करने के बाद जोनल मुख्यालय के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के जवान सीसीटीवी कैमरों से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। आरपीएफ की टीम कोचों की भी निगरानी कर रही है। ट्रेनों व यार्ड में खड़ी ट्रेनों की भी चेक किया जा रहा है। यात्रियों को भी सतर्कता बरतने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के बारे में समझाया जा राह है।
मॉकड्रिल का हुआ था आयोजन

बिलासपुर जोनल मुख्यालय में दो दिन पहले हूटर बजाकर मॉकड्रिल किया था। इस दौरान यात्रियों को बताया गया कि आपदा की स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है और अपने परिवार वालों को कैसे बचाना है।
सूचना केंद्र एक्टिव हुए

यात्रियों को किसी तरह की भ्रामक जानकारी नहीं मिले इसके लिए बिलासपुर, अनूपपुर, उस्लापुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़ जैसे रेलवे स्टेशन में सूचना केंद्रों को एक्टिव कर दिया गया है। लोगों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe