HomeBreaking Newsआज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हुआ था। इसके बाद पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DGMO प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। आज पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और उसके बाद के हालात पर जानकारी दे सकते हैं।

इससे पहले आज सुबह ही पीएम मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ऑपरेशन सिंदूर और मौजूदा हालात को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और रक्षा सचिव विक्रम मिस्री समेत कुछ अन्य टॉप अधिकारी भी मौजूद थे।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को लेकर हर तरफ लोगों में गुस्सा था। पीएम मोदी उस दिन यूएई के दौरे पर थे मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए वो अपना दौरा बीच में छोड़कर ही वापस लौट आए थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe