HomeBreaking Newsभारत में कोरोना के 7383 एक्टिव केस, 24 घंटे में 10 लोगों...

भारत में कोरोना के 7383 एक्टिव केस, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का गदर जारी है। हर दिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। बीते 24 घंटे में 10 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई है। सबसे ज्यादा केरल में 5 लोगों की मौत हुई है। जबकि दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत हुई है। वहीं जनवरी से अब तक कोरोना से 97 मरीजों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 7383 पहुंच गई है। केरल में सबसे अधिक एक्टिव मरीज है। यहां मरीजों की संख्या 2007 है। दूसरे नंबर पर गुजरात है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 1441 है, जबकि 747 एक्टिव मरीजों की संख्या के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर है।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। नई लहर में दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली बार एक दिन में तीन लोगों की मौत हुई है। कोरोना से दिल्ली में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है। 57 वर्षीय महिला को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी। 57 वर्षीय पुरुष को मधुमेह, फेफड़े की समस्या थी। वहीं, 83 वर्षीय महिला को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, फेफड़े की समस्या थी।

हालांकि, कोरोना के सक्रिय मरीजों में तीन दिन से गिरावट देखी गई है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 672 रह गई। कोई नया मामला भी दर्ज नहीं किया गया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 24 घंटे में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी। दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 1960 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। देश में दिल्ली कोरोना के कुल मामलों में दूसरे नंबर पर है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe