HomeBreaking Newsइजराइल-ईरान युद्ध: ईरान की मिसाइलों ने मोसाद के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

इजराइल-ईरान युद्ध: ईरान की मिसाइलों ने मोसाद के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

नई दिल्ली। इजरायल-ईरान के बीच युद्ध तेज हो गया है। इजरायली सेना द्वारा कुछ घंटे पहले ईरान के आर्मी चीफ को मारने का दावा करने के बाद अब ईरान की ओर से भी बहुत सनसनीखेज दावा किया गया है। ईरान ऑब्जर्वर के अनुसार ईरान की सेना ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया है।

इस हमले का वीडियो भी जारी किया गया है। ईरान ऑब्जर्वर ने इसे अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें यह दावा किया गया है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी पर स्पष्ट हमले का वीडियो है। इसमें दो, तीन बिल्डिंग से हमले के बाद काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जिसे मोसाद का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है।

वहीं, इजराइली हवाई हमले में ईरान के नए वॉर चीफ मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है। शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के हेड थे। उन्होंने 4 दिन पहले ही यह पद संभाला था।

उन्हें 13 जून को इजराइली हमले में मारे गए मेजर जनरल गुलाम अली राशिद की जगह यह जिम्मेदारी दी गई थी। राशिद की मौत पिछले शुक्रवार को हुई थी। इजराइली हमलों में अब 224 ईरानी मारे जा चुके है, जबकि 1,481 लोग घायल हुए हैं। वहीं, इजराइल में अब तक 24 लोग मारे गए हैं, जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe