HomeBreaking NewsFASTag को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 3,000 में पूरे साल...

FASTag को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 3,000 में पूरे साल के लिए फ्री हो जाएगा Toll Tax

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। आगामी 15 अगस्त 2025 से 3 हजार रुपए की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। इस पास को बनवाने के बाद इसके सक्रिय होने की तारीख से एक वर्ष तक या 200 बार टोल क्रॉसिंग जो भी पहले हो, तक यह वैध रहेगा। हालांकि यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों के लिए होगी। किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े कमर्शियल वाहनों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। इस प्रकार से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा संभव हो पाएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस निर्णय के विषय में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि वार्षिक पास के सक्रियण और नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद को खत्म करेगी और एक बार के सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

गडकरी ने कहा कि टोल पर प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है। आपको बता दें कि राजमार्गों पर टोल टैक्स को लेकर सरकार समय समय पर कई बदलाव करती रहती है। पहले कैश के माध्यम से टोल पर भुगतान होता था फिर सरकार ने इस प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया जिससे टोल पर समय की बचत होने लगी। अब इस दिशा में एक और सुधार लागू करते हुए वार्षिक पास का यह निर्णय लिया गया है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe