Homeराज्यछत्तीसगढ़CG Crime: सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी, सीसीटीवी से...

CG Crime: सूटकेस में युवक की लाश मिलने से सनसनी, सीसीटीवी से मिला अहम सुराग…

रायपुर. राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बड़ी पेटी के अंदर सूटकेस में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है. लाश को कार से ले जाकर सुनसान इलाके में फेंका गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस 02 से युवक की लाश को बड़ी पेटी में डालकर कार निकल रही है, जिसका गाड़ी नंबर CG 04 B 7700 है. डीडी नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) दौलतराम पोर्ते ने बताया कि शव को लाल रंग के सूटकेस में भरकर सीमेंट से ढंका गया था, फिर उसे एक स्टील की पेटी में डालकर सुनसान इलाके में फेंका गया था. यह मामला एक पूर्व नियोजित हत्या का प्रतीत हो रहा है. ASP पोर्ते के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है और शव दो से तीन दिन पुराना है. गर्दन पर गहरे चोट के निशान मिलने के कारण आशंका जताई जा रही है कि युवक की गर्दन काटकर हत्या की गई है. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की बारीकी से जांच की है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ट्रंक पर लिखा हुआ है ‘हब्बू भाई’

पेटी पर ‘हब्बू भाई’ नाम लिखा पाया गया है. इसे अहम सुराग मानते हुए पुलिस गोलबाजार स्थित पेटी लाईन समेत पूरे शहर के पेटी दुकानों की जांच कर रही. फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के CCTV फुटेज, लापता व्यक्तियों की शिकायतें और डिजिटल सर्विलांस की मदद से मृतक की पहचान में जुटी हुई है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe