Homeराज्यछत्तीसगढ़पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक...

पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा, आवेदन प्रक्रिया शुरू

रायपुर

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 'अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना' के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं से 12वीं तक नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। योजना में राज्य के विभिन्न जिलों में चयनित निजी आवासीय विद्यालयों में बच्चों का दाखिला कराया जाएगा, जहां उन्हें शिक्षण के साथ-साथ आवास, भोजन, पुस्तकें और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

मण्डल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह ने श्रमिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। वहीं मण्डल के सचिव गिरीश राम टेके ने बताया कि आवेदक अपने जिले के श्रम कार्यालय, श्रम संसाधन केन्द्र और लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिला श्रम कार्यालय अथवा श्रम संसाधन केन्द्र से संपर्क किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe