Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, CM साय राजधानी...

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, CM साय राजधानी में करेंगे ध्वजारोहण, मंत्रियों के स्थान तय, आपके जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण? देखें लिस्ट….

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्यता से मनाने की तैयारियां अपने अंतिम चरणों में है। इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों और मुख्य अतिथियों की सूची जारी की है, जिसके अनुसार हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बस्तर जिला मुख्यालय में, उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर में और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री यहाँ करेंगे ध्वजारोहण

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा, मंत्री दयालदास बघेल गरियाबंद, मंत्री केदार कश्यप बालोद, मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जशपुर, मंत्री ओ.पी. चौधरी रायगढ़, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर, मंत्री टंकराम राम वर्मा जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण करेंगे।

सांसद और विधायक यहाँ करेंगे ध्वजारोहण

सांसद बृजमोहन अग्रवाल बलौदाबाजार, सांसद विजय बघेल बेमेतरा, सांसद संतोष पाण्डेय कवर्धा, सांसद चिंतामणी महाराज बलरामपुर, सांसद रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, सांसद राधेश्याम राठिया सारंगढ़, सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती, सांसद महेश कश्यप बीजापुर, सांसद भोजराज नाग कांकेर, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, विधायक पुन्नू लाल मोहले मुंगेली, विधायक धरम लाल कौशिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, विधायक अमर अग्रवाल कोरिया, विधायक अजय चंद्राकर धमतरी, विधायक रेणुका सिंह मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक लता उसेंडी कोंडागांव, विधायक विक्रम उसेंडी नारायणपुर, विधायक राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अं.चौकी, विधायक किरण देव दंतेवाड़ा और विधायक धरमजीत सिंह सुकमा में ध्वजारोहण करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के ध्वजारोहण के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को मुख्य अतिथियों की सूची के साथ पत्र जारी किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर एक समर्पित और देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे प्रदेशवासियों में राष्ट्रीयता और समर्पण की भावना और मजबूत हो।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe