Homeराज्यछत्तीसगढ़प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कोरिया जिले के किसानों को मिला दावा...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कोरिया जिले के किसानों को मिला दावा भुगतान…..

रायपुर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम रबी वर्ष 2024-25 में पात्र किसानों को दावा राशि का भुगतान किया गया। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) आधारित स्वचलित प्रणाली के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, सलका में आयोजित कार्यक्रम में जिले के किसान वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन से जुड़े। उप संचालक कृषि, श्री राजेश कुमार भारती ने बताया कि जिले के 122 बीमित किसानों को गेहूं एवं सरसों की फसल में हुए नुकसान के बाद कुल 2,11,465 रुपये का दावा भुगतान किया गया है।

इनमें ग्राम आंजोखुर्द के किसान श्री रामप्रताप को 22,943.70, रुपये श्री मोहरलाल को 13,142.40 रुपये ग्राम तेंदुआ के श्री सुनील कुमार को 7,640.50 रुपये ग्राम जमगहना के श्री सज्जन सिंह को 6,269.63 रुपये और श्री समऊ सिंह को 4,982.44 रुपये की राशि दी गई। इसके अलावा, ग्राम जमगहना के श्री धर्मजीत, कसरा के श्री कुंज बिहारी जायसवाल, श्री ललित कुमार साहू, श्री रामचन्द्र, श्री रामटहल सहित अन्य किसानों को भी दावा भुगतान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री राजेश कुमार भारती, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी- बैकुण्ठपुर श्रीमती वंदना सिंह श्याम, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी- कर्मचारी, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe