Homeराज्यछत्तीसगढ़ट्रिपल मर्डर के बाद ‘विक्ट्री पोज’ में आरोपी, वारदात का खंजर बरामद

ट्रिपल मर्डर के बाद ‘विक्ट्री पोज’ में आरोपी, वारदात का खंजर बरामद

धमतरी

रायपुर के युवकों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों ने पुलिस वाहन में बैठकर बेशर्मी से विक्ट्री पोज देते हुए फोटो खिंचवाई. वारदात के बाद आरोपियों के माथे में शिकन तक नहीं हैं. इधर पुलिस ने घटनास्थल से खूनी वारदात में इस्तेमाल खंजर भी बरामद कर लिया है. मामले में 2 नाबालिग समेत 8 आरोपी गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं ढाबे में मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो घटना से जुड़ा बताया जा रहा है.

ट्रिपल मर्डर से सनसनी
धमतरी के भोयना में अन्नपूर्ण ढाबा के सामने पूरी वारदात हुई है. जहां मथुराडीह मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा पर खाना खाने के बाद पैसे मांगे जाने से आरोपी आक्रोशित हो गए. ढाबे में रखी कुर्सियों में तोड़तोड़ शुरू कर दी. इस बीच ही वहां रायपुर कुछ दोस्त खाना खाने पहुंचे. बताया जा रहा है कि उनके गाड़ी से उतरते ही आरोपियों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया. सूत्र बताते हैं कि आरोपियों में से एक ने युवाओं से बीड़ी की मांग की थी. यहीं से विवाद की शुरुआत हुई. आरोपी भीड़ पर टूट पड़े. चाकू से युवाओं पर हमला कर दिया.

रातभर छानबीन के बाद पुलिस ने दबोचे आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक-दो आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया था. बाक़ी आरोपी फरार हो गए थे. रातभर चली छानबीन के बाद सुबह होते-होते सभी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. सूत्र बताते हैं कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.

आरोपी आस-पास के गांवों में रहने वाले
धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि सभी संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. विवेचना प्रारंभिक स्तर पर है. आज शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. ये सभी आरोपी मथुराडीह, भोयना और कोर्रा जैसे आस-पास के गांवों के रहने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe