Homeराज्यछत्तीसगढ़स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी के टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी…

स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी के टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी…

रायपुर: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग की ओर से राजधानी रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पूर्वाह्न 11बजे करेंगे।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस छायाचित्र प्रदर्शनी में देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों को सचित्र दर्शाया जाएगा, जिसमें उनकी जीवनी भी प्रदर्शित होगी। प्रदर्शनी में आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का योगदान, अमर क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण दस्तावेज, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, समेत स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उनके योगदानों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन और राज्य सरकार द्वारा लागू की गई महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी होगी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेशवासियों के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव की झलक देखने को मिलेगी।

इस वर्ष यहाँ छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ ही वर्चुअल रियलिटी तकनीक के माध्यम से छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक तथ्यों को दिखाया जाएगा, जो बच्चों और युवाओं के बीच खास आकर्षण का केन्द्र बनेगा। वहीं “कोन बनही गुनिया” प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी इस अवसर पर होगा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएँगे। गौरतलब है कि रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक आयोजित होगी, जिसका सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक अवलोकन किया जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe