Homeराज्यछत्तीसगढ़79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सूरजपुर में ध्वजारोहण करेंगी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी...

79 वें स्वतंत्रता दिवस पर सूरजपुर में ध्वजारोहण करेंगी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े….

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को पूरे हर्ष और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सूरजपुर के स्टेडियम में होगा। जहां महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।

ध्वजारोहण के बाद श्रीमती राजवाड़े मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा, साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जाएगा। पूरा आयोजन स्वतंत्रता, एकता और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न होगा।

RELATED ARTICLES

हमसे जुड़ें

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe